Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Release: Salaman Khan का किसी का भाई किसी की जान को लेकर दर्शकों से अपील कहा अपने भाई और जान के साथ ट्रैलर देखो.. फिल्म में Venkatesh और Pooja Hegde भी दमदार अभिनय में
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Release: Salaman Khan ने किसी का भाई किसी की जान फिल्म को लेकर दर्शकों से एक खास अनदाज में अपील की है और कहा अपने भाई और जान के साथ ट्रैलर देखो. बताते चले कि आज इस फिल्म का ट्रैलर रीलिज हो र्है.और 21 april 2023 को Eid 2023 के मौके पर इस फिल्म को सिनेमा गह्रों में रीलिज किRam Chया जाएगा.
Yentamma Song Controversy: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फिल्म का आज शाम 6 बजे ट्रैलर जारी होने से पहले ही इस फिल्म का लुंगी डांस(Lungi Dance) विवादों में आ गया है. कई लोगों ने येनतम्मा गाने(Yentamma Song) को लेकर नाराजगी दिखाई है. दरअसल किसी का भाई किसी की जान फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ फिल्मों के दो दिग्गज कलाकार राम चरण( Ram Charan) और वेंकटेश(Venkatesh) ने येतम्मा गाने में लुंगी डांस किया है इसके स्टेप्स पर विवाद हो गया है.कुछ लोगों ने इस गाने के कुछ स्टेप्स को अश्लीलील करार दिया है और इसे संस्कृति का अपमान बतलाया है.
Image Source: Social Media
इन सब विवादों के बावजूद इस फिल्म को लेकर सलमान खान के फैंस के बीच काफी उत्साह है. इतना नहीं इस फिल्म का इंतजार साउथ के लोगों को भी है वैंंकटेश साउथ के बेहद ही लोकप्रिय कलाकार हैं. इस फिल्म में सलमान खान पूजा हेगडे और वेंकटेश मुख्य भूमिका में हैं तो रामचरण और यो यो हनी सिंह भी एक गाने के दृश्य में दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे.
Photo Source: Social Media
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में बिग बॉस से चर्चा में आई Shehnaaz Gill भी अपना जलवा बिखेरेंगी. शहनाज़ गिल को पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं. इस फिल्म का संगीत भी लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. गानों को पहले ही रीलिज कर दिया गया है. इस फिल्म के संगीतकार हिमेश रेशमिया और साजिद खान हैं.
Image Source: Social Media
किसी का भाई किसी का जान फिल्म के टायटल को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प बात है जिसे कम ही लोग जानते होंगे या फिर यूं कहें कि इस बात की चर्चा कम ही होती है. दरअसल इस फिल्म के नाम में बदलाव किया गया था. इस फिल्म का नाम KISI KA BHAI KISI Ki JAAN नहीं था बल्कि इसे बाद में बदला गया पहले इसका का नाम कभी ईद कभी दिवाली रखा गया था.
सलमान खान की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को Eid 2023 के मौके पर 21 April को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा. अगर इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन की बात करें तो इसे मुबंई हैदराबाद और लद्दाक में फिल्माया गया है और यह फिल्म दिसंबर 2022 में बनकर तैयार हो गई थी. इस फिल्म को लेकर सलमान खान हर अपडेट्स को सोशल मीडिया के माध्यम से देते रहते थे. इस फिल्म में Pooja Hegde और Shehnaaz Gill के किरदार को लेकर भी दर्शकों में काफी चर्चा है.