khan sir viral video on kashmir: पटना के खान सर द्वारा कश्मीर समस्या को लेकर विवादित बयान से लोग हुए नाराज़ वीडियो हुआ वायरल भारत को चीन की नीति अपनाने की दे रहें है सलाह..
पटना वाले खान सर(Khan Sir Patna) एक बार फिर से चर्चा में छाए हुए हैंं. इस बार खान सर को लेकर जो ताजा विवाद है वो उनके एक कथित वीडियो(Khan Sir Viral Video) से जुडा है. इस वीडियो में खान सर चीन का तरीका अपनाकर कश्मीर में पत्थरबाजी और प्रदर्शन को रोकने का जिक्र कर रहे हैं. खान सर ने चीन द्वारा तिब्ब्त में उठाए गए कदमोंं की बात करते हैं. एक प्रकार से उनके द्वारा चीन द्वारा उठाए गए कदमों को सही ठहराया जा रहा है.
खान सर इस वायरल वीडियो में कहते हैं कि जिस प्रकार चीन ने तिब्ब्त पर कब्जा करने के बाद वहाँ हो रहे विरोधों को दबाया,भारत को भी कश्मीर में उपद्रवियों और पत्थरबाजों के साथ यही करना चाहिए. बकौल खान सर तिब्बत पर कब्जा करने के बाद चीन ने वहां के लोगों को बहुत मारा.. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को अलग अलग जगहों पर भेज दिया. उपद्रव करने वाले लोगों को उनके परिवार से अलग कर देना चाहिए. खान सर के अनुसार ऐसा करने के बाद वे कैसे प्रदर्शन करेंगे या आंदोलन करेंगे? जब उनका परिवार ही उनके साथ नहीं होगा.
खान सर के इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरु हो गई है. कई लोगों ने खान सर के इस बयान पर विरोध जताया है. विरोध जताने वाले लोगों का कहना है कि खान सर जैसे सम्मानित व्यक्ति द्वारा इस प्र्कार का बयान दिया जाना बेहद ही चिंता का विषय है.लोगों का का कहना है कि खान सर को चाहने वालों की संख्या इतनी अधिक है कि उनके एक गैर जिम्मेदाराना बयान से शांती व्यवस्था पर विपरीत असर पड सकता है.बताते चले कि खान सर की तरफ से अभी तक इस समबंध में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है.