Kanpur Police Video Call Controversy: कानपुर में एक पुलिस अधिकारी ने आधी रात महिला को वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को कहा मचा हंगामा

Kanpur Police Video Call Controversy
,
Share

Kanpur Police Video Call Controversy: कानपुर पुलिस अधिकारी ने रात 12 बजे वीडियो कॉल पर महिला से कपड़े उतारने की मांग मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारी हुआ सस्पेंड कह रहा था सारे केस खत्म करवाने की बात 

कानपुर(Kanpur) में एक पुलिस अधिकारी द्वारा कथित रूप से एक महिला को केस खत्म करवाने के नाम पर आधी रात को कॉल किया गया और उस महिला से यह कहा गया कि अगर वह महिला Video Call पर कपड़े उतार कर उसके सामने आती है तो उसके केस खत्म कर दिए जाएंगे.

जैसे ही महिला ने वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने की बात सुनी वह दंग रह गई. महिला ने अगले दिन ही पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने भी महिला की शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया. यह घटना कानपुर के बिल्हौर इलाके की बताई जा रही है.

Kanpur Police Video Call Controversy: जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि कानपुर के बिल्हौर इलाके की एक महिला अपनी एक शिकायत लेकर बिल्हौर थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह के पास गई थी. महिला पारिवारिक विवाद से संबंधित शिकायत को लेकर पहुंची थी. जब वह शिकायत लेकर थाना पहुंची तो  महिला का आरोप है कि महेंद्र सिंह ने जो कि बिल्हौर चौकी इंचार्ज हैं कहा कि आप आराम से घर जाए मैं आपको फोन करूंगा तब आप विस्तार से सारी घटना बतलाना.

महिला को दरोगा की बात अच्छी लगी और वह दरोगा के आश्वासन पर घर चली गई. लेकिन दिन में दरोगा का कोई भी फोन नहीं आया महिला ने बताया कि अचानक रात  12 बजे क्ले आस-पास उस महिला का फोन बजा महिला ने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से जो आवाज आई वह बिल्हौर थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह की थी.

पहले तो महिला इतनी रात में थाना इंचार्ज का कॉल आने पर चौक गई लेकिन महिला को जोरदार झटका तब लगा जब थाना इंचार्ज ने महिला से एक अश्लील मांग कर दी. महिला का ऐअसा आरोप है कि थाना इंचार्ज ने महिला से कहा कि मैं तुम्हारे सारे मामले निपटा दूंगा.. लेकिन इसके लिए तुम्हें वीडियो कॉल पर आना होगा और मेरे सामने अपने कपड़े उतारने होंगे. महिला का इतना सुनना था कि महिला गुस्से से तमतमा गई.

इस घटना के बाद महिला मानसिक तौर पर परेशान हो गई और वह इस घटना की शिकायत करने उच्च अधिकारियों के पास पहुंची.उच्च अधिकारियों ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी बिल्हौर थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस के कार्यकलाप पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं. मालूम हो कि योगी सरकार को कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और यूपी पुलिस भी महिलाओं की मदद के लिए हमेशा तत्पर दिखती है. ऐसे में इस प्रकार की घटना कहीं ना कहीं बेहद ही चिंता और चिंतन का विषय है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा