JNU Violence On Ram Navami: जेएनयू (JNU) में रामनवमी के दिन Non Veg परोसे जाने को लेकर छात्रों के बीच मारपीट, कई छात्रों के घायल होने की सूचना, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां राम नवमी (Ram Navami) के दिन छात्रों के बीच मारपीट की घटना हो गई, जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं.
पूरा मामला रामनवमी के दिन जेएनयू कैंपस में पूजा पाठ करने और कावेरी हॉस्टल के भोजन में नॉनवेज परोसे जाने से जुड़ा है जैसा कि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ छात्रों का आरोप है कि उनको रामनवमी के अवसर पर पूजा पाठ और हवन के कार्यक्रम करने से रोका गया साथ ही JNU के कावेरी हॉस्टल(Kaveri Hostel JNU) में राम नवमी के दिन नॉनवेज परोसे जाने का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई.
बताते चलें कि कावेरी हॉस्टल के मेन्यू में रविवार के दिन नॉनवेज पहले से ही शामिल है. लेकिन रविवार को ही रामनवमी का त्यौहार होने की वजह से कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया और बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई. घायल छात्रों को इलाज के लिए भेज दिया गया है और कैंपस के भीतर और बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.
JNU Violence पर ABVP और वाम के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु..
https://twitter.com/Dipankar_cpiml/status/1513182354797379585?s=20&t=_Qt_BkC-DIGA1qNkOGCuHA
जब हमने इस मामले पर जेएनयू के ही कुछ छात्रों से फोन पर बातचीत करनी चाही तो उन्होंने नाम ना बताने की शर्त पर जो खुलासा किया है उससे यह साफ जाहिर होता है कि यह मामला भाजपा से जुड़े छात्र संगठन ABVP और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच रामनवमी को लेकर हुए विवाद से संबंधित है.
JNU students march within JNU campus against Communist's violence over student community.#LeftViolenceInJNU pic.twitter.com/GgbwEOv3iD
— ABVP JNU (@abvpjnu) April 10, 2022
रामनवमी को लेकर भारत के कई अन्य राज्यों से भी हिंसा से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. जिसमें प्रमुख रुप से गुजरात में बड़ी हिंसा की घटना शामिल है तो वहीं झारखंड में भी कुछ जगहों पर पत्थरबाजी की घटना हुई है.
Subscribe The Bharat Bandhu For More Live Hindi News Updates