Jharkhand Banna Gupta Viral Video: झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता वीडियो चैट मामले में महिला को लेकर बड़ा खुलासा

Banna Gupta Viral Video
Share

Jharkhand Banna Gupta Viral Video:झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल हो रहे कथित वीडियो में शामिल महिला को लेकर हुआ बड़ा खुलासा मचा हड़कंप

Banna Gupta Viral Video Case: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हो गया है. जिसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस वीडियो को लेकर अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है और वह बड़ा खुलासा है इस कथित वीडियो में शामिल महिला के बारे में.इस खुलासे के दो पक्ष हैं. पहला है पक्ष है बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाने वालों का और दूसरा पक्ष है खुद उस महिला का.

झारखंड के कद्दावर नेता सरयू राय(Saryu Rai Jharkhand) ने उस महिला को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. सरयू राय का दावा है कि जो महिला इस वीडियो में बन्ना गुप्ता से बातचीत कर रही है वह एक फर्नीचर हाउस में काम करती है और सबसे बड़ी बात सरयू राय ने यह भी जानकारी दी कि वह फर्नीचर हाउस बन्ना गुप्ता के दोस्त का है. इस कारण अ‍ब यह मामला और भी ज्यादा गरम हो गया है.

दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम पर(Bnna Gupta Viral Video Chat) कांग्रेस भी अ‍पने नेता बन्ना गुप्ता पर एक्शन के मूड में नजर आ रही है तो वहीं कई नेता बन्ना गुप्ता के पक्ष में भी नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि बन्ना गुप्ता के विकास कार्यों से घबराकर विपक्ष एक झूठा आरोप गढ़ रहा है. इन लोगों का दावा है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी(Fake video) है. बता दें कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज भी कर लिया है और आगे की तफ्तीश जारी है.

Jharkhand Banna gupta viral video
Jharkhand Banna gupta viral video

लगातार बन्ना गुप्ता पर सरयू राय और निशिकांत दुबे द्वारा नए खुलासे किए जा रहे हैं.नए खुलासे में सरयू राय ने अपने ट्विटर हैंडल से यह बतलाया है कि मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ अश्लील चैट करने वाली महिला के घर का गेट शाम 4:00 बजे खुला और उसके बाद करीब 5:00 बजे वह महिला अन्य तीन महिलाओं के साथ एक कार में बैठकर कहीं निकल गई.

सरयू राय ने यह भी बताया  है कि उस कार को चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी फर्नीचर हाउस का ड्राइवर छोटू था. बताते चलें कि बन्ना गुप्ता अश्लील वीडियो चैट(Banna Gupta Viral Video) मामले में बार-बार एक फर्नीचर हाउस का नाम आ रहा है और ऐसा कहा जा रहा है कि कथित महिला उसी फर्नीचर हाउस में काम करती है.

अब आते हैं  महिला के पक्ष पर, महिला का कहना है कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है और उनके फोटो को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. बन्ना गुप्ता से अपने संबंधो पर भी महिला ने साफ कहा है कि उनके बीच पारिवारिक संबंध है और बन्ना गुप्ता मेरे भाई समान हैं. महिला ने उन सभी लोगों को चेतावनी जारी करते हुए यह कहा है कि जो भी मेरे नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं उन सब पर कानूनी कार्रवाई करुंगी.

बता दे कि हमें (The Bharat Bandhu) को अभी तक बन्ना गुप्ता के कथित वायरल वीडियो चैट(Banna Guptal Video Chat) की सत्यता का कोई भी प्रमाण नहीं मिला है. इस कारण हम बन्ना गुप्ता के कथित वीडियो चैट में शामिल लोगों के नाम और अन्य जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं. द भारत बंधु अन्य लोगों से भी यह गुजारिश करता है कि यह मामला एक महिला से संबंधित है इस कारण इसमें संवेदनशीलता की जरूरत है और गलत खबरों को फैलाने से बचने की जरुरत है.

 

Recent Post