Javed Akhtar Pakistan Video Viral Pakistan Video Viral: गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में बिना डरे पाकिस्तान के लिए कह दी बड़ी बात

Javed Akhtar Pakistan Video Viral
,
Share

Javed Akhtar Pakistan Video Viral: गीतकार जावेद अख्तर के पाकिस्तान में भी कड़े तेवर जमकर  सुनाई खरी-खोटी मुंबई हमले का किया जिक्र पाकिस्तान में लता मंगेशकर के शो नहीं होने पर भी भड़के लोगों ने बजाई ताली..

गीतकार जावेद अख्तर(Javed Akhtar in Pakistan)  का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जावेद अख्तर के पाकिस्तान में दिए गए उस बयान पर है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया.

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में एक प्रोग्राम के दौरान बड़ी ही साफगोई और तल्ख़ अंदाज़ में पाकिस्तान को इशारों-इशारों में ही सब कुछ कह डाला. जावेद अख्त़र ने कहा कि पाकिस्तान को भी बड़ा दिल करना होगा जिस प्रकार से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के शो होते हैं आखिर ऐसा पाकिस्तान में हिंदुस्तानी कलाकारों के लिए क्यों नहीं होता. उन्होंने इसके लिए लता मंगेशकर का भी जिक्र किया और पाकिस्तान के मेहंदी हसन जैसे सरीखे कलाकारों का.

जावेद अख्तर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने मुंबई हमले( Javed Akhtar on 26/11) का जिक्र करके पाकिस्तान पर कुछ ऐसी टिप्पणी की कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जावेद अख्तर ने कहा कि एक आम हिंदुस्तानी को पाकिस्तान से शिकायत तो होगी. उनका कहना था कि मुंबई पर हमला करने वाले कोई नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे.. वे लोग अभी भी यही घूम रहे हैं.

जावेद अख्तर के पाकिस्तान पर दिए गए इस बयान का वीडियो कई नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें कवि डॉ कुमार विश्वास(Kumar Vishvas) भी शामिल हैं.

डॉ कुमार विश्वास ने जावेद अख्तर के पाकिस्तान पर दिए गए बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान में जाकर इतना साफ-साफ बोल देना यह आप ही कर सकते हैं जावेद अख्तर साहब(Javed Akhtar). हर बात साफ निर्भय होकर बोलना जगह के माइनों से बाहर.

Recent Post