Indian Idol 13 Rishi Singh: ऋषि सिंह Indian Idol 13 के विजेता घोषित, अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल ग्रांड फिनाले में मचाई धूम Debosmita Roy फर्स्ट रनर अप रही..
Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: Indian Idol 13 के विजेता की घोषणा कर दी गई है. ऋषि सिंह ने इस खिताब को अपने नाम किया. बताते चलें Rishi Singh अयोध्या के रहने वाले हैं. ऋषि सिंह ने अपने गाने के अंदाज से सबका मन मोह लिया था. ग्रांड फिनाले में सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए ऋषि सिंह ने इंडियन आईडल की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.
इंडियन आइडल 13 में जहां ऋषि सिंह विजेता घोषित हुए तो वहीं रन अप के रूप में देबोस्मिता राय और चिराग कोतवाल रहे. देबोस्मिता राय फर्स्ट रनर अप रही जबकि चिराग कोतवाल Indian Idol 13 के सेकंड रनर अप रहे.
अब बात करते हैं कि ऋषि सिंह को इंडियन आइडल 13 के विजेता बनने पर क्या-क्या मिला. विजेता बनने पर ऋषि सिंह को मारुति सुजुकी की SUV Car, सोनी म्यूजिक इंडिया(Sony Music India) के साथ गाने का कॉन्ट्रैक्ट और 25 लाख का नगद इनाम मिला.
ऋषि सिंह(Rishi Singh Indian Idol 13 Winner) ने जैसे ही इंडियन आइडल 13 का खिताब अपने नाम किया वैसे ही अयोध्या जो कि उनका Home Town है वहां के लोगों में खुशियों की लहर दौड़ गई और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि अयोध्या वासियों के लिए यह एक बड़ा दिन है. Indian Idol का खिताब अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. अब तक 12 लोगों को इंडियन आइडल का खिताब मिल चुका है तेरवा किताब ऋषि सिंह के नाम रहा.