Ileana Dcruz Pregnancy News Confirm: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज मां बनने वाली हैं बिना शादी मां बनने की खबर ने सबको चौंकाया

Ileana Dcruz Pregnancy
Share

Ileana Dcruz Pregnancy News Confirm: Bollywood एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर देकर सबको किया हैरान इलियाना की शादी को लेकर भी अब लग रही हैं अटकलें

Ileana Dcruz Pregnancy News: इलियाना डिक्रूज(Ileana Dcruz) Bollywood की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं और अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार Ileana Dcruz ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर सबको हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर इलियाना ने मां बनने की बात शेयर की है. जैसे ही  प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर आई लोगों की उत्सुकता यह जानने की होने लगी कि आखिर इलियाना के बच्चे के पिता(Father Of Ileana Dcruz Baby) कौन है. मालूम हो कि इलियाना ने अभी तक शादी नहीं की है.

आज सोशल मीडिया पर इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर मां बनने की घोषणा की.अपनी प्रेगनेंसी की खबर इलियाना ने एक अलग अंदाज में दिया है. इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की. पहली तस्वीर एक T-Shirt की है जिस पर लिखा है एडवेंचर की शुरुआत(Adventure Begins) और दूसरी तस्वीर एक लॉकेट की है जिस पर लिखा है “Mama”.

Ileana Dcruz Pregnant: इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देते हुए लिखा है कि अब मैं और इंतजार नहीं कर सकती.. मेरी नन्हीं जान.. पहले तो इस खबर को लेकर लोगों को लगा कि यह कोई मजाक होगा या फिर आने वाले किसी फिल्म को लेकर बात कर रही होंगी. लेकिन जब इलियाना डिक्रूज की मां(Ileana Dcruz Mother) ने भी यह कहा कि मुझे Baby का इंतजार है तो लोगों को यह पता चल गया कि सच में इलियाना डिक्रूज मां बनने वाली हैं और उनकी प्रेगनेंसी की खबर सच्ची है.

कौन है Ileana Dcruz के बच्चे का पिता: जैसा कि हम सब जानते हैं इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड की बोल्ड अदाकाराओं(Bollywood Bold Actress) में जानी जाती हैं और इनका सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा फैन फॉलोइंग भी है. अगर इलियाना के रिश्तोंं (Ileana Dcruz’s Relationship)) की बात करें तो 3 साल पहले यानी साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के मशहूर फोटोग्राफर एंन्ड्र्यू नीबोन के साथ उनका ब्रेकअप(Breakup) हो गया था. इस ब्रेकअप के बाद Iliana Dcruz का नाम कैटरीना कैफ के भाई के साथ भी जुड़ा.आने वाले कुछ दिनों में इलियाना अपने बच्चे के पिता के रहस्य से पर्दा उठा सकती हैंं ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा है.

Recent Post