IAS Tina Dabi Pregnant: आईएएस ऑफिसर टीना डाबी बनेंगी मां दूसरी शादी के बाद गुड न्यूज़

IAS Tina Dabi Pregnant
Share

IAS Tina Dabi Pregnant: आईएस टॉपर रही जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के मां बनने की खबर की पुष्टि जल्द ही घर में गूंजेगी किलकारी

IAS Tina Dabi Good News: बेहद ही चर्चित रही आईएएस ऑफिसर और वर्तमान में जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी(IAS Tina Dabi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईएएस ऑफीसर टीना डाबी जल्द ही मां बनने वाली है. इस खबर की पुष्टि खुद टीना डाबी ने की है. टीना डाबी जल्द ही मेटरनिटी लीव(Maternity Leave) पर जा सकती हैं. फिलहाल नॉन फील्ड पोस्टिंग के लिए एप्लीकेशन दे दिया है और जल्द ही उन्हें नॉन फील्ड पोस्टिंग दी जा सकती है.

अब बात आती है कि आखिर टीना डाबी के मां बनने की खबर मीडिया में क्यों वायरल है तो इसके पीछे बहुत से कारण हैं लेकिन जो मुख्य कारण है वह है टीना डाबी का पहले तो आईएएस टॉपर(IAS Topper) होना और दूसरा तलाक के बाद फिर से शादी करना. तलाक के बाद शादी करने की खबर ज्यादा चर्चा में इसलिए रही क्योंकि टीना डाबी ने प्रेम विवाह किया था और वह भी आईएएस टॉपर से.

बताते चलें कि टीना डाबी की पहली शादी(Tina Dabi First Marriage) कश्मीर में रहने वाले और आईएएस टॉपर अतहर आमिर से हुई थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 2 साल बाद ही टूट गई. टीना डाबी ने अतहर आमिर के साथ साल 2018 में कोर्ट मैरिज किया था और 2021 में उनका तलाक(Divorce) हो गया.

2021 में तलाक लेने के बाद टीना डाबी ने फिर से अपनी जिंदगी की शुरुआत 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर प्रदीप गवांडे के साथ की इस शादी के बाद आईएएस टीना डाबी काफी खुश नजर आई और आखिरकार आज टीना डाबी के मां बनने की खबर भी मिल गई.

आईएएस ऑफिसर टीना डाबी बचपन से ही पढ़ने लिखने में बहुत ही होशियार थी. देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी(UPSC Exam) में पहली बार में ही उन्होंने टॉप किया, यह वर्ष 2016 की बात है. जिस समय टीना डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया उस समय उनकी उम्र महज 22 साल थी. टीना डाबी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए 1063 अंक हासिल किए थे.

टीना डाबी के पति(Tina Dabi Husband) प्रदीप गावंडे टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े हैं. जब इन दोनों की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर आई थी तो सभी लोग चौक गए थे क्योंकि उस समय टीना डाबी को लेकर किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह इतनी जल्दी दूसरी शादी की तैयारी करेंगी.

यहां यह बताना जरूरी है कि टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी(Tina Dabi Sister) भी एक आईएएस अधिकारी हैं. टीना डाबी की जन्मतिथि(Tina Dabi Birtday) की बात करें तो उनका जन्म 9 नवंबर 1993 को  भोपाल में हुआ था. 29 साल की यह आईएएस ऑफिसर बेहद ही तेजतर्रार हैं और अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं. अभी हाल में ही पाकिस्तान से आए हिंदुओं के घर को गिराए जाने को लेकर जो विवाद उत्पन्न हुआ था उसमें भी टीना डाबी काफी चर्चा में रही थी.

सोशल मीडिया पर जैसे ही टीना डाबी के मां बनने की खबर(IAS Officer Tina Dabi Good News) आई  तेजी से वायरल होने लगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टीना डाबी आने वाले सितंबर महीने में बच्चे को जन्म दे सकती हैं.बताते चले कि IAS टीना डाबी की शादी पिछले साल ही हुई थी.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा