Honeypreet Ram Rahim Death Threat:राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को जानसे मारने की धमकी देने वाला और खुद को लॉरेंस गैंग का बताने वाला पुलिस की गिरफ्त में डेरा सच्चा सौदा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हर आने जाने वालों पर निगराणी
Honeypreet Ram Rahim Death Threat: राम रहीम की मुंंहबोली बेटी हनीप्रीत को जान से मारने की धमकी और 50 लाख रुपए की मांग मामले में पुलिस ने प्रदीप नाम के आदमी को गिरफ़्तार किया है और अदालती कार्रवाई के बद उसे दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर में भेज दिया गया है.लेकिन इन सब के बीच हनीप्रीत राम रहीम को धमकी देने के आरोप में गिरफ़्तार प्रदीप के संबंध में भी कुछ चौकाने वाली बातें सामने आयी हैं. पुलिस के अनुसार प्रदीप हनीप्रीत को जानने वाला है और पंचकुला मामले में नामजद भी है.
अभी तक हनीप्रीत(Honeypreet) को धमकी देने वाले प्रदीप(Pradeep) के सबंध में ऐसी कोई जानकारी सामने नही आयी है जिससे ऐसा लगे कि इसका संबंध Lawrence Bisnoi गैंग से है. बताते चेले कि प्रदीप पर आरोप है कि उसने हनीप्रीत को Whatsapp पर एक संदेश भेजा था जिसमें उसने अपने आप को कुख्यात लॉरेंज ग़ैंग का आदमी बताया.प्रदीप ने हनीप्रीत से 50 लाख की फीरौती(Extortion) की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी (Honeypreet Death Threat) भी दी थी. शुरुआती जांच जो बात सामने आई है उसके अनुसार प्रदीप ने पैसे की मांग इसलिए की थी क्योंकि वो पूरी तरह कर्ज डूबा हुआ है और साथ ही वो डेरा(Sirsa Dera) से गुस्सा भी है.
पुलिस इस मामले(Honeypreet Extortion Case) में बहुत ही सतर्कता से काम कर रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हनीप्रीत के FIR दर्ज़ कराने के बाद पुलिस पूरी हरकत में आ गई और प्रदीप को गिरफ्तार भी कर लिया. ऐसा साधारणतया कम ही देखा जाता है कि पुलिस इतनी तेजी से कार्रवाई करती हो. ये सब जानते हैं कि राम रहीम भले ही जेल में बंद हो लेकिन उसकी धमक अभी भी बरकरार है. हनीप्रीत द्वरा ममला दर्ज़ कराने के बाद डेरा सच्चा सौदा(Dera Sacha Sauda) की सुरक्षा बढा दी गई है.इन दिनों सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बाद लॉरेंज गैंग की चर्चा जोरों पर है. धमकी के बाद सलमान खान ने अपने लिए एक Bulletproof SUV भी मंगा ली है. ऐसे में हनीप्रीत मामले(Honeypreet Death Threat Case) में लॉरेंज गैंग का नाम आने पर पुलिस महकमें में भी खलबली मच गई थी.