Holi Celebration became Expensive: होली में पकवान की मिठास हुई कम फिर बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम मंदिर में आरती के लिए भी देना होगा अब अधिक शुल्क..
होली(Holi) के महीने में आम जनता को एक जोरदार झटका लगा है. एक बार फिर से रसोई गैस(LPG Cylinder Price) के दाम बढ़ गए हैं. इस बार भी एक मुश्त ₹50 प्रति एलपीजी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी की गई है.
घरेलू 14.2 kg वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए दिल्लीवासियों को अब 1103 रुपए चुकाने होंगे, जबकि मुंबई में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए एक 1102.50 रुपय कोलकाता में 1129 रुपए और चेन्नई में एक 1118.50 रुपए देने होंगे.
देश की आम जनता पहले से ही खाने-पीने की चीजों(Grocery Items On Holi) के बढ़े हुए दाम से परेशान है. उस पर होली के मौके(Holi Occasions) पर एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से उनकी परेशानियों में और बढ़ोतरी होगी से इनकार नहीं किया जा सकता है.बताते चलें कि इस बार होली का त्यौहार 8 मार्च(Holi Date 2023) को मनाया जाए मनाया जाएगा. वहीं होली से एक दिन पहले यानी 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.
होली के विशेष मौके पर बहुत सारे लोग काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी जाते हैं तो उनके लिए भी एक जरूरी खबर है. अब भक्तों को काशी विश्वनाथ धाम में आरती के लिए अधिक शुल्क देने होंगे.अगर बात मंगला आरती की करें तो भक्तों को पहले इसके लिए ₹350 अदा करने होते थे लेकिन अब उन्हें ₹500 अदा करने होंगे. अगर सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती की बात करें तो पहले इसके लिए ₹180 चुकाने होते थे लेकिन अब उन्हें ₹300 देने होंगे.