Doctors reattach severed hand: UP लड़की का हाथ कटकर हुआ अलग डॉक्टरों ने कटे हाथ जोड़कर लड़की को दी नई जिंदगी

Doctors reattach severed hand
,
Share

Doctors reattach severed hand Of a Girl: लड़की का हाथ शरीर से कटकर हो गया था अलग डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर हाथ को फिर से जोड़ा उत्तर प्रदेश की घटना

उत्तर प्रदेश SGPGI के डॉक्टरों ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया.डॉक्टरों के पास एक लड़की को इलाज के लिए लाया गया था. जिसका एक हाथ शरीर से कटकर अलग हो गया था. लड़की की हालत देखते हुए UP SGPGI के डॉक्टरों ने तुरंत एक टीम बनाई और ऑपरेशन की तैयारी करने लगे.

कई घंटे चले इस कठिन ऑपरेशन(Long Operation) में डॉक्टरों को आखिरकार सफलता(Victory) हासिल हुई और डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक लड़की के कटे हुए हाथ को फिर से जोड़ दिया. लड़की को अभी 48 घंटे तक डॉक्टरोंं की देख-रेख में रखा गया है. बताते चले कि इस प्रकार के ऑपरेशन मेंं खतरा ज्यादा होता है. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि जब मरीज(Patient) को इलाज( Medical Tratment) के लिए जब लाया जाता है तो उसके शरीर से भारी मात्रा में खून(Blood Loss) बह चुका होता है. साथ ही जब शरीर के कटे अंगो को दुबारा जोडा जाता है तो उस अंग को शरीर स्वीकार करेगा कि नहीं इस पर भी खास ध्यान रखा जाता है. कई बार ऐसा देखा गया है कि अपना ही शरीर अपने ही कटे अंगों को स्वीकार नहीं करता है. इस घटना के संबंध में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची का हाथ मशीन में कटकर शरीर से अलग हो गया था.

इस घटना की खबर जब लोगों तक पहुंची तो लोग डॉक्टरों के प्र्शंसा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि सच में डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं. बताते चलें कि कटे हाथ या कटी उंगलियों को जोड़ने का यह कोई पहला ऑपरेशन नहीं है इससे पहले भी देश के कई बड़े अस्पतालों में इस प्रकार के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं.लेकिन ऐसे ऑपरेशन तभी संभव हो पाते हैं जब मरीज को समय रहते और साथ ही उसके कटे अंगो को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया जाए. इसके लिए सबसे अच्छा तरीका होता है शरीर के कटे अंगो को तुरंत बर्फ में डाल दिया जाए.

Recent Post