Deepseek R1 से अमेरिका की बेचैनी और इस AI app की खूबियों के साथ-साथ खामियों का संपूर्ण विश्लेषण
27 January 2025 को US स्टॉक मार्केट में 600 Billion डॉलर का नुकसान हुआ जो भारतीय मुद्रा में 51 लाख करोड़ रुपए है इसमें Nvidia, Google, Microsoft, Meta जैसी Tech कंपनियां शामिल हैं। इस नुकसान के लिए जिस Deepseek R1 AI को जिम्मेदार ठहराया गया है उसका निर्माण चीन की एक कंपनी ने किया है और मालूम हो कि चीन एशिया महाद्वीप का एक ताकतवर देश है जो अमेरिका, रशिया के समानांतर खड़ा दिखता है.
ताजा घटनाक्रम का मुख्य संबंध 7 October, 2024 से है जब अमेरिकी सरकार ने चीन भेजे जाने वाले advanced Chips के निर्यात पर रोक लगा दी थी। ये adavanced Chips AI technology के विकास में खासी भूमिका निभाती हैं। इसी AI technology से जुड़ी खबर ही इतने भारी नुकसान का केंद्र भी है।
जब अमेरिका ने इन Chips के निर्यात पर रोक लगाई तो उसका मक़सद था चीन को AI technology के एडवांसमेंट से दूर रखना मगर अमेरिका को तब झटका लगा जब चीन की एक स्टार्टअप कंपनी High – Flyer जो एक स्टॉक ट्रेडिंग फर्म है और इसके मालिक का नाम Liang Wenfeng है, 2024 में दिसंबर के महीने में अपने एक ओपन AI चैटबॉट Deepseek V3 को दुनिया के सामने पेश किया।
Deepseek V3 चैटबॉट वो सारे काम कर सकता है जो पहले से मौजूद ChatGpt, Gemini, MetaAI जैसे AI apps करते हैं लेकिन इस चीनी AI चैटबॉट ने तब दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा जब इसका एक और उन्नत संस्करण Deepseek R1 को 10 जनवरी, 2025 को पेश किया।
इस ऐप की टीम ने जब इसके रिसर्च पेपर को पब्लिश किया तो जो जानकारी सामने आई उससे ये बात सामने निकल कर आई कि इस ऐप को बनाने में मात्र 51 करोड़ की लागत आई वहीं इसमें 2000 chips ही इस्तेमाल हुए हैं जहां पहले से मौजूद ऐसे ही ऐप्स के लिए लगभग 16000 चिप्स की जरूरत पड़ती है।
Deepseek R1 को बनाने में जो चिप्स इस्तेमाल हुए हैं वो Nvidia के ही हैं मगर उतने उन्नत नहीं हैं । अमेरिकी मीडिया और विशेषज्ञों के मुताबिक Deepseek R1 अपने पुराने संस्करण से कहीं ज्यादा उन्नत है और ये codes लिख सकता है, सवालों के जवाब दे सकता है जो पहले से मौजूद AI ऐप्स कर रहे हैं। लेकिन यह अभी गणित विज्ञान से जुड़े सवालों को सुलझाने के लिए सक्षम नहीं है।
इस ऐप से जुड़ी एक और प्रमुख बात है कि चीन अपने से जुड़ी काफी सूचनाएं नियंत्रित करता है उसका इस पर क्या असर पड़ेगा। हालांकि आने वाले समय में ही यह तय हो पाएगा कि ये ऐप कितना उन्नत होगा और अपने जैसे ऐप्स के लिए कैसे चुनौती पेश करेगा।
फिलहाल Deepseek R1 गूगल Playstore पर फ्री ऐप्स category में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप बन गया है और इसके कारण 27 जनवरी को बड़ी tech कंपनियों जैसे Nvidia-17%, Microsoft – 2.14%, Alphabet-4.03%, Tesla-2.86% के शेयरों में भारी गिरावट भी देखने को मिली थी।