Coromandel Express Accident Helpline Number: कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी 50 यात्रियों मौत

Coromandel Express Accident
Share

Coromandel Express Accident Helpline Number: कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हेल्पलाइन नंबर जारी ट्रेन बालासोर के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त 50 मौत  600 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर

उड़ीसा के बालासोर में Coromandel Express ट्रेन की दुर्घटना में भारी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावे किए जा रहे हैं कि घायलों की संख्या 200 के करीब है. मालूम हो कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बालासोर के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह ट्रेन एक मालगाड़ी से हुई टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हुई है.

Coromandel Express Accident Helpline Number: इस दुर्घटना में घायलों को मदद पहुंचाने और जानकारी के संबंध में अब हेल्पलाइन नंबर को जारी कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबर इस प्रकार हैं 6782 262 286 यह इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर है. द भारत बंधु आप लोगों से या आग्रह करता है कि आपदा की इस परिस्थिति में घबराए नहीं और ज्यादा जरूरत हो तभी इस कंट्रोल नंबर पर कॉल करें. क्योंकि अगर ज्यादा संख्या में अनावश्यक कॉल किए जाएंगे तो जरूरतमंदों को सही मदद नहीं मिल पाएगी.

Coromandel Express Accident Helpline Number
Coromandel Express Accident Helpline Number

बालासोर में हुए कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट(Coromandel Express 12841 Accident) संबंधित सभी अपडेट ओ लेकर द भारत बंधु आपको सूचित करता रहेगा इसके लिए जुड़े रहे हमारे साथ साथ ही अफवाहों पर ध्यान ना दें.

Coromandel Train Accident Live Update: कोरोमंडल  ट्रेन हादसे में घायलों की संख्यां 600 के करीब पहुंची.. मृतकों की संख्या 55- 60 के करीब (ताजा जानकारी के अनुसार)

Recent Post