Chandrayaan-3 Mission को लेकर ISRO को मिली बड़ी सफलता chandrayaan-3 के लिए वैज्ञानिक chandrayaan-2 की गलतियों से ले रहे हैं सबक Chandrayaan-3 Launch Date को लेकर भी अहम जानकारी
Chandrayaan-3 Mission को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें ISRO के वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि Chandrayaan-3 से संबंधित एक टेस्ट जो कि अंतरिक्ष वातावरण में उपग्रह उप प्रणालियों की कार्यक्षमता और अपेक्षित विद्युतीय चुंबकीय स्तरों के साथ उनकी अनुकूलता सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है. इस टेस्ट को EMI/EMC टेस्ट कहा जाता है. जिसे chandrayaan-3 लैंडर ने सफलतापूर्वक पास कर लिया है.
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफ्रेंस(EMIC)/ इलेक्ट्रो मैग्नेटिक कंपैटिबिलिटी(EMC) टेस्ट यू आर राव सेटेलाइट सेंटर में करीब 1 महीने से किया जा रहा था. ISRO द्वारा इस टेस्ट को यू आर राव उपग्रह केंद्र में 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच संपन्न कराया गया और अच्छी बात यह रही कि chandrayaan-3 का लैंडर इस टेस्ट में पूरी तरह से पास हो गया. जिसे ISRO के वैज्ञानिकों द्वारा एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.
Chandrayaan-3 Launch Date: बताते चलें कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो chandrayaan-3 की लॉन्चिंग जून में हो सकती है. वैज्ञानिक chandrayaan-2 की असफलता से सबक लेकर chandrayaan-3 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बताते चलें कि chandrayaan-2 को साल 2019 में लांच किया गया था. लेकिन इस लॉन्चिंग के दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस कारण वैज्ञानिक chandrayaan-3 की लॉन्चिंग के लिए वह सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं जिससे की आगे chandrayaan-2 जैसी गलती ना हो.