Chandrashekhar Azad Attack:भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले हमलावरों को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी अब तक की सबसे बड़ी खबर
Chandrashekhar Azad Firing Big Update:भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस संबंध में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं चंद्रशेखर आजाद पर जिस कार में बैठकर अपराधियों ने हमला किया था उस कार को भी यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावर जिस कार में सवार थे उस कार को सहारनपुर से बरामद किया गया है.
Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Statement: बताते चलें कि जब घायल चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी थी तो उन्होंने भी यही कहा था कि जिस कार से हमलावर आए थे वह कार सहारनपुर के तरफ गई थी, यह बात सही भी साबित हुई. अगर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के स्वास्थ्य(Health Update) की बात करें तो डॉक्टरों का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द ही घर जाने की अनुमति दी जा सकती है.
बताते चलें कि बीते 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के फॉर्च्यूनर गाड़ी(Fortuner Car) पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में चंद्रशेखर आजाद घायल हो गए थे. एक गोली चंद्रशेखर आजाद की पीठ को छूते हुए निकल गए. यह संयोग ही है कि चंद्रशेखर आजाद को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन उनकी गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए हैं. गाड़ी की सीट पर भी गोलियों के निशान हैं.
चंद्रशेखर आजाद पर हुए इस हमले के बाद विपक्ष ने योगी पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. विपक्ष का कहना है कि योगी आदित्यनाथ जिस कानून व्यवस्था की बात करते हैं वह यूपी में पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. वहीं अगर यूपी पुलिस की बात करें तो इस घटना के बाद पूरी तरह एक्शन में दिख रही है और जल्द से जल्द चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले हमलावरों की पहचान और उनके मकसद को पता करने की कोशिश में जुटी हुई है.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमला को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. इसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि इस कार से हमलावर चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने आए थे वह गाड़ी हरियाणा नंबर की है. चंद्रशेखर आजाद जाने-माने दलित नेता हैं और इस प्रकार से उन पर जानलेवा हमला होना यूपी प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.
चंद्रशेखर आजाद(Chandrashekhar Azad) ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी लड़ाई एक नैतिक लड़ाई है और इस लड़ाई को हम संवैधानिक तरीके से ही लड़ेंगे.. हम जानलेवा हमले से घबराने वाले नहीं हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ चंद्रशेखर आजाद ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर यह भी कहा कि जब उन पर फायरिंग की गई तो उन्हें घबराहट होने लगी थी और उन्होंने तत्काल पुलिस प्रमुख को फोन किया था.