Champions Trophy: भारत ने 2023 वर्ल्ड कप में मिली हार का लिया बदला..विराट कोहली(Virat Kohli) ने आलोचकों को एक बार फिर अपने बल्ले से दिया जवाब..
दुबई Champions Trophy के India Vs Austalia सेमीफाइनल(Semifinal) मुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी और फिर विराट कोहली(Virat Kohli) की बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेटों से शिकस्त दे दी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। शामि ने तीसरे ओवर की आखरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका Conolly को शून्य पर आउट कर दिया। हेड ने धीमी शुरुआत के बाद आक्रामक खेलने की कोशिश जरूर मगर उनके इरादों पर वरुण चक्रवर्ती ने पानी फेर दिया और उन्हें 39 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
हालांकि मध्यक्रम में स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 रन बनाए और तीन अर्धशतकीय साझेदारियों में शामिल रहे। लेकिन हर बार जब उनकी टीम ने साझेदारी बनाने की कोशिश की, तब तब भारत विकेट निकालने में कामयाब रहा ।कैरी ने 144/4 के स्कोर पर आ कर एक तेज पारी खेली। वह सही गति से बल्लेबाजी कर रहे थे और स्पिनरों के खिलाफ तेजी से रन बटोर रहे थे। लेकिन स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ी गति खो दी।
कैरी 61 रन बनाकर रन आउट हो गए। एक समय ऐसा लग रहा था की ऑस्ट्रेलिया 300 राम आसानी से बना लेगी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाज़ों का अच्छा इस्तेमाल कर लगातार अंतराल पर विकेट निकले और ऑस्ट्रेलिया को 264 रनों पर ही रोक दिया।
265 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और सुभमन गिल मात्र 8 रन बना कर Dwarshuis का शिकार बने।
कैप्टन रोहित शर्मा(Rohit Shama) जिनकी फिट्नस को लेकर इनदिनों सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है 8वें ओवर में 28 रन बनाकर Conolly को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 91 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
श्रेयस के 45 रनों पर आउट होने के बाद कोहली ने अक्षर पटेल (27 रन/30 गेंद) और के एल राहुल (42* रन/34 गेंद) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल कर आउट हुए। उसके बाद पांड्या ने आकर तेज खेलते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दिया। पांड्या 24 गेंदों में 28 रन बना कर आउट हुए। आखिर में के एल राहुल और जडेजा ने मैच को खत्म किया।
विराट कोहली(Virat Kohli) को उनकी 84 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया।