Bihar Manish Kashyap Bank Account Freezeमनीष कश्यप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सभी बैंक अकाउंट को किया फ्रीज. जानिए मनीष कश्यप के खाते में कितने पैसे थे जमा.. मनीष कश्यप अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
बिहार के चर्चित और विवादित पत्रकार मनीष कश्यप(Manish Kashyap) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. तमिलनाडु फर्जी वीडियो(Fake Video) मामले में मनीष कश्यप पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए धरपकड़ जारी है. इसी बीच पुलिस ने मनीष कश्यप पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है. बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के बैंक अकाउंट का डिटेल भी साझा किया है. बैंक में जमा राशि की जांच की जा रही है. मालूम हो कि मनीष कश्यप एक Youtuber हैं और Sachtak News नाम से एक चैनल चलाते हैं.
बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के बैंक खाते
(Manish Kashyap Bank Accounts)
की जानकरी दी है..
बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के बैंक खाते मेंं जमा पैसों के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि मनीष कश्यप के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज करा दिया गया है .पुलिस के अनुसार मनिष कश्यप के SBI के खाते में 3 लाख 37 हजार 496 रु0, IDFC BANK के खाते में 51 हजार 69 रु0, HDFC BANK के खाते में 3 लाख 37 हजार 463 रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34 लाख 85 हजार 909 रु0 उपलब्ध हैंं. इस प्रकार कुल राशि 42 लाख 11 हजार 937 रुपये है.
पुलिस अब इस बात की जांच करेगी की आखिर मनीष कश्यप के धन का स्रोत क्या है और उसने धन का इस्तेमाल कहीं आपराधिक कामों के लिए तो नहीं किया. ऐसा इसलिए क्योंकि मनीष कश्यप पर यह आरोप है कि उसने फर्जी वीडियो(Fake Video) बनाकर लोगोंं खासकर प्रवासी मज़दूरों के बीच भय का वातावरण तैयार किया. जिससे कि कोई बडी अनहोनी हो सकती थी इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता.
बिहार पुलिस के अनुसार तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिये भ्रामक वीडियो को प्रसारित करने के मामले में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-03/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप एवं युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु वारण्ट प्राप्त कर लिया गया.
इसका अर्थ यह हुआ कि अब जल्द ही मनीष कश्यप की गिरफ्तारी हो सकती है. बताते चले कि तमिलनाडु प्रकरण में मनीष कश्यप की गिरफ्तारी में देरी के लिए बिहार पुलिस की कार्यशैली पर बार-बार सवाल उठ रहे थे. लेकिन अब लगता बिहार पुलिस ने इस मामले में सख्ती बरतनी शुरु कर दी है.