Mukul Roy in BJP Again: TMC नेता मुकुल राय ने सबको चौकाया कहा मैं BJP में हूं गायब होने की खबर झूठी

Mukul Roy in BJP
, ,
Share

Mukul Roy in BJP Again: TMC को मुकुल रॉय ने दिया झटका BJP मेंं शामिल गायब होने की खबर बताई झूठी कहा अपनी मर्जी से दिल्ली आया और मैं अभी भी BJP का MLA हूं

Mukul Roy in BJP Again: मुकुल रॉय ने ममता और TMC को जोरदार झटका देते हुए फिर से BJP का दामन थामने का ऐलान कर दिया है. आज जब उनके बेटे ने मीडिया को बतलाया था की उनके पिता मुकुल रॉय लापता हो गए हैं तो उसी समय से ये अटकलें तेज हो गई थी कुछ ना कुछ तो अलग पक रहा है और हुआ भी ऐसा ही.मुकुल रॉय ने आज साफ कहा कि मैं ने भाजपा को कभी त्यागा ही नहीं बल्कि आज भी मैं BJP MLA हूं.

मुकुल रॉय(Mukul Roy) के इस प्रकार के व्यवहार से एक बात तो साफ है कि बंगाल को लेकर भाजपा ने अपनी उम्मीदें अभी भी बरकरार रखी हैं और अपनी मजबूती के लिए पूरा जोर लगा रही है. मुकुल रॉय ने कहा है की मैं बिल्कुल ठीक ठाक हूं और जल्द ही अमीत शाह और भाजपा अध्यक्ष से मिलने वाला हूं. मालूम हो कि बंगाल चुनाव में मुकुल रॉय ने भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीता था. लेकिन चुनाव के बाद ममता बनर्जी की सरकार फिर से एक बार बन गयी और बंगाल की राजनीतिक परिस्थिती बदलने लगी जिसके बाद एक बार फिर से मुकुल रॉय ममता के साथ हो लिए लेकिन ये मह्त्वपूर्ण है कि मुकुल रॉय ममता के साथ गये तो जरूर लेकिन भाजपा के विधायक भी बने रहे जो कि एक मुद्दा बना रहा.

Recent Post