Balveer Actor Dev Joshi On Moon Trip: बच्चों के बालवीर देव जोशी जाएंगे चांद की सैर पर Dear Moon Project के लिए चयनित

Balveer Actor Dev Joshi
Share

Balveer Actor Dev Joshi On Moon Trip: बच्चों के सबसे पसंदीदा शो बालवीर के देव जोशी जल्द ही भरेंगे चांद के लिए उड़ान Dear Moon Project के लिए हुआ उनका चयन, जापान के Yusaku Maezawa उठाएंगे खर्च

बच्चों के पसंदीदा शो बालवीर(Balveer) में उम्दा अभिनय से सबका दिल जीतने वाले बेहतरीन कलाकार देव जोशी(Dev Joshi) एक बार फिर से चर्चा में हैं इस बार चर्चा का कारण है देव जोशी का चांद की सैर पर जाने का कार्यक्रम “Dear Moon Project”

दरअसल बालवीर के बाल कलाकार देव जोशी का चयन डियर मून मिशन(Dear Moon Project) के लिए हुआ है. इस मिशन का सारा खर्च जापान के अरबपति यासुका मिजावा उठा रहे हैं. इस मिशन के लिए दुनिया भर से 3 लाख लोगों(Dear Moon Finalists) के नाम आए थे. जिसमें से 8 लोगों को चुना गया है. इन 8 लोगों में बालवीर के देव जोशी का भी नाम है.

बताते चलें कि देव जोशी का नाम डियर मून मिशन में आने के बाद उन्होंने अपनी खुशी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जाहीर की है. देव जोशी ने एक पोस्ट में यह लिखा कि मैं चांद(Moon Trip) पर जाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और मेरा मन रोमांच से भर गया है. उन्होंने डियर मून (Dear Moon Project ) को लेकर कहा कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है और मैं इस अपॉर्चुनिटी के लिए बेहद ही सरप्राइज हूं.

 

Recent Post