Apple iPhone 14 Series Launch Know Features: iPhone 14 Series का इंतजार हुआ खत्म कई special फीचर से लैस होगा iPhone 14 Series

iphone 14 series
, ,
Share

Apple iPhone 14 Series Launch Know Features: Apple ने iPhone 14 Series को किया लांच iPhone 14 pro max iPhone 14 Pro iPhone 14 Plus  और iPhone 14 है इस सीरीज में शामिल.. जानिए इसके दमदार फीचर

Apple के iPhone 14 Series का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहद ही खास है क्योंकि एप्पल ने अपने आईफोन 14 सीरीज को एक मेगा इवेंट में लॉन्च कर दिया है. कोरोना के कारण पिछले 2 साल से किसी भी फिजिकल इवेंट को ऑर्गेनाइज नहीं किया गया था दो साल बाद यह पहला इवेंट है.

iPhone Seris में iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 शामिल है. iPhone 14 Pro Max में जो फीचर दिए जा रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसका डिस्प्ले बड़े आकार का होगा और यह लगभग 6.7 इंच का होगा. जिसका रिवॉल्यूशन 2778×1244 का होगा अगर इसके रैम की बात करें तो यह 6gb होगा.

आईफोन 7 प्रो मैक्स में अगर स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें 256gb, 512gb और 1TB की स्टोरेज कैपेसिटी होगी. फोन की बैटरी दमदार होगी और इसकी कैपेसिटी 4323mAh होगी. अगर इसके कैमरे की बात करें तो आईफोन 14 प्रो मैक्स का कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा.

अगर आईफोन 4 प्रो मैक्स की कीमत की बात करें तो 256gb वाले मॉडल की कीमत सवा लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है वहीं 512gb वाले वेरिएंट की कीमत डेढ़ लाख तक हो सकती है जबकि 1 TB वेरिएंट की कीमत पौने 2 लाख रुपए तक होने की संभावना है.

अगर बात iPhone 14 plus की करें तो इसका डिस्प्ले लगभग आईफोन 14 प्रो मैक्स के जैसा ही होगा. अगर इसके वजन की बात करें तो इसका वजन ढाई सौ ग्राम के आसपास हो सकता है. यानी कि वजन के मामले में भी यह आईफोन 14 प्रो मैक्स के लगभग बराबर है.

iPhone 14 की बात करें तो स्टोरेज कैपेसिटी के हिसाब से इसके 2 मॉडल होंगे जिसकी स्टोरेज कैपेसिटी 256gb 512gb होगी. अगर कीमत की बात करें तो 256gb वाले आईफोन 14 की कीमत ₹85000 से कुछ ज्यादा हो सकती है. वहीं अगर 512gb  की बात करें तो इसकी कीमत ₹100000 से थोड़ी अधिक होगी. फोन डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.1 इंच का हो सकता है. अगर इस फोन की वजन की बात की जाए तो इसका वजन 173 ग्राम के आसपास होगा.

 

 

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा