Amritpal Singh Video Viral: अमृतपाल सिंह के वीडियो से शासन प्रशासन सतर्क वीडियो में भड़काऊ भाषण वैशाखी को लेकर कही बड़ी बात गोल्डन टेंपल के आसपास का पूरा इलाका छावनी में तब्दील गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण..
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमृतपाल सिंह लोगों को भड़का रहा है. वीडियो में अमृतपाल सिंह की भाषा पंजाबी है. इस वीडियो के जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन ने अपने आप को और भी ज्यादा मुस्तैद कर लिया है.
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का यह वीडियो 40 मिनट का है. अमृतपाल सिंह ने इस वीडियो में कहा है कि पुलिस सिख समुदाय की बदनामी कर रही है. पुलिस उसे गिरफ्तार करना चाहती तो घर से ही गिरफ्तार कर लेती. इसका मतलब यही है कि पुलिस का इरादा उसकी गिरफ्तारी नहीं बल्कि सिख समुदाय पर हमला करना है.
अमृतपाल सिंह(Aritpal Singh Viral Video) ने अपने वीडियो में कहा कि पुलिस प्रशासन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता और उसे अपने पकड़े जाने का भी डर नहीं है. इस वीडियो में अमृतपाल सिंह ने वैशाखी त्यौहार को लेकर भी एक अपील की है. जिसके बाद शासन प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं.
अमृतपाल सिंह ने अपने वीडियो में वैशाखी पर होने वाले सरबत खालसा का जिक्र किया है. अमृतपाल सिंह ने कहा है कि मैं सारे सिखों से यह गुजारिश करता हूं कि वह कहीं भी मौजूद हों लेकिन वैशाखी के मौके पर होने वाले सरबत खालसा में हिस्सा जरूर लें और सरबत खालसा में हिस्सा लेकर पूरे कौम के मुद्दों पर आपस में राय मशवरा करें.
अमृतपाल सिंह ने अपने इस वीडियो में आगे कहा है कि सब एक साथ मिलकर सरकारें जो हमारे साथ अन्याय कर रही हैं उस पर चर्चा करें. अमृतपाल सिंह ने अपने साथियों की गिरफ्तारी को लेकर भी इस वीडियो में बातचीत की. अमृतपाल सिंह का कहना है कि उसके साथियों की गिरफ्तारी होने के बावजूद वह हताश और निराश नहीं है क्योंकि उसे यह मालूम था कि ऐसा कुछ होगा ही.
अमृतपाल सिंह ने अपने वीडियो में गिरफ्तार साथियों को पंजाब में ना रखकर असम भेजने पर भी सवाल खड़े किए. उसका कहना था कि गिरफ्तार साथियों को असम भेजना एक प्रकार से हमारे सिख कौम को अलग-थलग कर देने जैसा है. अमृतपाल सिंह ने कहा कि सरकार भय का वातावरण बना रही है लेकिन हमें झुकने की जरूरत नहीं है बल्कि आगे आकर आंदोलन की अगुवाई करने की जरूरत है.
वहीं दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमृतपाल सिंह जल्द ही आत्मसमर्पण कर सकता है. लेकिन अमृतपाल सिंह ने आत्मसमर्पण के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उसकी सबसे पहली शर्त यह है कि पुलिस उससे मारपीट ना करे. साथ ही उसके आत्मसमर्पण को गिरफ्तारी ना दिखाया जाए. उसने यह भी शर्त रखी है कि उसे पंजाब से बाहर ना भेजा जाए.
लेकिन अभी तक अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण(Amritpal Singh’s Surrender) या फिर उसकी गिरफ्तारी के तरीके से संबंधित किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन जिस प्रकार से अमृतपाल सिंह ने अपने वीडियो में वैशाखी पर सरबत खालसा बुलाने की बात कही है, उससे प्रशासन की बेचैनी जरूर बढ गई है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावे किए जा रहे हैं कि अमृतपाल सिंह गोल्डन टेंपल(Golden Temple) स्थित श्री अकाल तख्त साहिब या फिर बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में आत्मसमर्पण कर सकता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि गोल्डन टेंपल के आसपास पुलिस ने घेराबंदी कर रखी है और पूरा इलाका छावनी में तब्दील है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कुछ ना कुछ बड़ा होने वाला है अब देखना यह है कि अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस गिरफ्तार करती है या फिर अमृतपाल सिंह खुद आत्मसमर्पण करता है.