68th Filmfare Awards 2023 Nomination: फिल्म फेयर अवार्ड 2023 नॉमिनेशन लिस्ट की पूरी जानकारी 27 अप्रैल को होगा धमाल

68th Filmfare Awards 2023
Share

68th Filmfare Awards 2023 Nomination List: 68वें फिल्म फेयर अवार्ड्स 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट जारी विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

68th Filmfare Awards 2023: 68 वां फिल्म फेयर अवार्ड 2023 (Filmfare Awards 2023) को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. लोगों को यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर इस बार किस कैटेगरी में किसको नॉमिनेशन मिला है. 27 अप्रैल 2023 को 68 में फिल्म फेयर अवार्ड(68th Filmfare Awards) की शुरुआत होगी.

इस बार फिल्म फेयर अवार्ड( 68th Filmfare) इसलिए भी खास है क्योंकि इस अवार्ड को होस्ट करने के लिए जो जिम्मेदारी दी गई है उस जिम्मेदारी को निभाएंगे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान( Salman Khan: Filmfare 2023 Host) . बताते चलें कि सलमान खान इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि उनकी फिल्म किसी का भाई किसी का जान अभी-अभी रिलीज हुई है.

68th Filmfare Awards 2023 Category List:अब आते हैं कि 68 में फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स, बेस्ट एक्टर इत्यादि कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में किन नामों को शामिल किया गया है.

Filmfare Awards 2023 Best Film Nominations: सबसे पहले बात करते हैं कि इस बार 68 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म के लिए किन-किन नामों को नॉमिनेट किया गया है तो वे नाम हैंं: ऊंचाई, गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन , भूलभुलैया 2, बधाई दो और चर्चित फिल्म जो कि कश्मीर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर बनाई गई है कश्मीर फाइल्स.

68th Filmfare Awards 2023 Best Actor Leading Role(Male): दूसरी जो महत्वपूर्ण कैटेगरी है जिसका इंतजार दर्शकों को सबसे ज्यादा होता है वह है बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का. इस बार 68 में फिल्म फेयर अवार्ड के लिए बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल(Male) के लिए जो नाम नॉमिनेट किए गए हैं उसमें भूल भुलैया 2 के लिए कार्तिक आर्यन का नाम, विक्रम वेदा के लिए ऋतिक रोशन, दृश्यम 2 के लिए अजय देवगन, ऊंचाई के लिए अमिताभ बच्चन और कश्मीर फाइल के लिए अनुपम खेर का नाम नॉमिनेट किया गया है.

Filmfare Awards 2023 Best Actor Leading Role(Female)): बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल(Female) की बात करें तो इस बार इसमें करीना कपूर खान को लाल सिंह चड्ढा के लिए नॉमिनेट किया गया है तो मिली के लिए जानवी कपूर का नाम नॉमिनेट किया गया है. बधाई दो के लिए भूमि पेडनेकर का नाम तो गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट का नाम नॉमिनेट किया गया है.

Filmfare Awards 2023 Best Actor Supporting Role(Male): अगर बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल की बात करें तो इसमें ऊंचाई फिल्म के लिए अनुपम खेर का नाम शामिल किया गया है तो वहीं जुग जुग जियो से अनिल कपूर, कश्मीर फाइल से दर्शन कुमार, बधाई दो से गुलशन देवैया और एक्शन हीरो फिल्म से जयदीप अहलावत का नाम 68 वें फिल्म फेयर अवार्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया है.

Filmfare Awards 2023 Best Actor Supporting Role(Female): बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल फीमेल के लिए जुग जुग जियो से नीतू कपूर का नाम बधाई दो से शिवा चड्ढा वहीं शीबा चड्ढा को डॉक्टर जी के लिए भी नॉमिनेट किया गया है. डॉक्टर जी फिल्म से ही शेफाली शाह का भी नाम नॉमिनेट किया गया है. वहीं सिमरन का नाम रॉकेटरी  के लिए और ब्रह्मास्त्र पार्ट वन के लिए मोनी राय का नाम नॉमिनेट किया गया है. नीतू कपूर को भी जुग जुग जियो से नॉमिनेट किया गया है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा