Pastor Bajinder singh Life Imprisonment: स्वघोषित पादरी बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा भगवान यीशु का नाम लेकर करता था घिनौना काम..
भगवान यीशु का नाम लेकर इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाले पादरी विजेंद्र सिंह(Pastor Bajinder singh) को आखिरकार कानून ने अपने सिकंजे में ले ही लिया,आज उसे 7 साल पुराने मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.
पादरी बजिंदर सिंह को यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने दोषी पाया है और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह मामला 2018 का था. पादरी बजींदर सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 327 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था और इन्हीं धाराओं के अंतर्गत उसे सजा सुनाई गई है.
कोर्ट द्वारा पादरी बजिंदर सिंह को सजा सुनाई जाने के बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से भी बयान आया है, पीड़ित पक्ष का कहना है कि बजिंदर को जेल से कभी भी बाहर नहीं आना चाहिए, क्योंकि यह ऐसा व्यक्ति है जो की मनोरोगी है और बाहर आते ही फिर से ऐसे ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देगा. पीड़ित पक्ष ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.
बताते चलें कि इस मामले में छह लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें से पांच लोगों को बरी कर दिया गया. कोर्ट के इस फैसले पर पीड़ित पक्ष ने खुशी जाहिर की है. पीड़ित पक्ष ने यह भी दावा किया कि बजिंदर सिंह अपने रसूख की बदौलत मुझ पर झूठी FIR भी दर्ज करा दी थी, जिसके कारण मुझे 6 महीने जेल में भी समय बिताना पड़ा.