MI Vs LSG IPL 2025 :क्या छठी बार मुंबई इंडियंस(MI) बनेगी IPL विजेता? क्या कहते हैं आंकड़े? क्यों लग रहें है ऐसे कयास..
MI Vs LSG IPL 2025: आज MI बनाम LSG मैच मुंबई में खेला जाएगा, लेकिन इस बीच आईपीएल 2025 विजेता(IPL 2025 Winner) को लेकर मुंबई इंडियंस की दावेदारी की अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. बताते चलें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल की मजबूत टीमों में टॉप फाइव में है और पांच बार की आईपीएल विजेता भी रह चुकी है, अभी तक ऐसा करने वाली मात्र एक और टीम चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) है जोकि इस बार के आईपीएल में बेहद ही कमजोर स्थिति में है.
वर्तमान आईपीएल प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस 5 मैच जीत कर पांचवें स्थान पर है, अगर आज के मैच में LSG पर जीत हासिल करती है तो अंक तालिका में भारी फिर बदल की संभावना है.अब आते हैं उस बात पर जिस कारण हार्दिक पाण्ड्या(Hardik Pandya) की अगुआई में खेल रही MI के आईपीएल 2025 विजेता होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
दरअसल मुंबई इंडियंस ने शुरुआती मैचों में लगातार हार का सामना किया, लेकिन अपनी रणनीति और कड़ी मेहनत से पिछले चार मैचों में लगातार जीत दर्ज की है और ऐसा ही साल 2020 में भी हुआ था जब इस टीम ने ने बैक टू बैक चार मैच में जीत दर्ज की थी, इसे महज संजोग ही कहा जाएगा कि उस साल भी आईपीएल का खिताब MI के नाम रहा था.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई इंडियंस फिर से अपना पुराना इतिहास दोहराती है, या IPL 2025 Final के दौड़ से बाहर हो जाती है.आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें से पांच पर जीत दर्ज की है, जबकि चार मैचों में इसे हार का सामना करना पड़ा है.
IPL 2025 Point Table पर गौर करें तो गुजरात टाइटंस(GT) 8 मैच खेल कर 6 में जीत हासिल कर टॉप पर है,नंबर दो पर दिल्ली कैपिटल्स(DC), नंबर तीन पर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) है, यहाँ गौर करने वाली बात यह कि इन तीनों ही टीमों के पास 12-12 अंक हैं और नंबर चार पर पंजाब किंग्स(PBKS) है.
आज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में DC VS RCB का मैच है, इस मैच पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के पास 12-12 अंक है, लेकिन यहां देखने वाली बात यह है कि दिल्ली कैपिटल ने 8 मैच खेल कर 6 में जीत हासिल की है और 2 में हार का का सामना किया है, वहीं rcb ने 9 मैच खेले हैं और 6 में जीत किया है, जबकि तीन में हार का सामना किया है.
MI VS LSG Live Update: मुंबई इंडियंस ने lsg को हराया LSG की पूरी टीम मात्र 161 रन बना पाई, MI ने ये मैच 54 रनों से जीत लिया है। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल पॉइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुँच गई है. आईपीएल के हर मैच का सम्पूर्ण विश्लेषण के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।..