GT VS RR Highlights: वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) 35 बॉल में दूसरा सबसे तेज शतक..जानिए टॉप 5 सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के नाम..
GT बनाम RR मैच में मात्र 35 बॉल में शतक लगाने के बाद 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम हर तरफ चर्चा में है, खेल जगत के दिग्गज खिलड़ियों ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है, जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।आज हम उन टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम जनेगें जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक( IPL Fastest Hundred) लगाएं हैं।
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज का नाम क्रिस गेल(Chris Gayle) है, उन्होंने साल 2013 में मात्र 30 बॉल में शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया था और सबसे कम बॉल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे. , उनसे पहले यह उपलब्धि यूसुफ पठान(Yusuf Pathan) के पास थी, उन्होंने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए 37 बॉल पर शतक लगाया था।
आज 35 बॉल पर शतक लगाकर बिहार से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने गेल का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ा लेकिन सबसे तेज आईपीएल शतक(Fastest IPL Century) लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह जरूर बना ली है। इस रिकॉर्ड के बाद वैभव ने यूसुफ पठान को तीसरे नंबर पर खिसका दिया है।
सबसे तेज शतक लगाने के मामले में चौथे और पांचवें स्थान पर डेविड मिलर(David Miller) और ट्रेविस हेड(Travis Head) का नाम आता है, डेविड मिलर ने साल 2013 में RCB के खिलाफ खेलते हुए 38 गेंदों में शतक जड़ा था, वहीं ट्रेविस हेड ने RCB के ही खिलाफ खेलते हुए साल 2024 में 39 गेंदों में शतक लगाया था। इन सब खिलाड़ियों से अलग वैभव सूर्यवंशी की चर्चा के पीछे सबसे बड़ा कारण है, उनका मात्र 14 साल का होना। यहाँ एक और महत्वपूर्ण बात बताते चलें कि इसी साल (IPL 2025) प्रियांश आर्य(Priyansh Arya) ने CSK के खिलाफ 39 गेंदों में शतक लगाकर ट्रेविस हेड की बराबरी कर ली थी।