Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Release: Salaman Khan ने कहा अपने भाई और जान के साथ ट्रैलर देखो..
Caption
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को Eid 2023 के मौके पर 21 April को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा
Caption
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फिल्म का आज ट्रैलर जारी हो रहा है लेकिन इससे पहले ही इस फिल्म का लुंगी डांस विवादों में आ गया है
सलमान खान के साथ साउथ फिल्मों के दो दिग्गज कलाकार Ram Charan और वेंकटेश ने येतम्मा गाने में
येतम्मा गाने में लुंगी डांस के स्टेप्स पर विवाद हो गया है
इन सबके बावजूद इस फिल्म को लेकर सलमान खान के फैंस के बीच काफी उत्साह है
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में बिग बॉस फेम Shehnaaz Gill भी अपना जलवा बिखेरेंगी
हनाज़ गिल को पर्दे पर देखने के लिए लोग बेताब हैं
इस फिल्म में सलमान खान पूजा हेगडे और वेंकटेश मुख्य भूमिका में हैं
इस फिल्म में सलमान खान पूजा हेगडे और वेंकटेश मुख्य भूमिका में हैं
एक बेहद ही दिलचस्प बात इस फिल्म के नाम को लेकर है जिसे कम ही लोग जानते हैं
फिल्म का नाम KISI KA BHAI KISI KA JAAN नहीं था बल्कि इसे बाद में बदला गया
पहले इसका का नाम कभी ईद कभी दिवाली रखा गया था
इस फिल्म में Pooja Hegde के किरदार को लेकर भी दर्शकों में काफी चर्चा है